पोर्ट एलिज़ाबेथ में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम ने मेहमान टीम पर दबाव बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका को आज श्रीलंका ने पहली पारी में 286 रनों पर ऑल आउट कर दिया लेकिन बल्लेबाजों ने इसका फायदा नहीं उठाया और दूसरे दिन स्टंप्स के समय उनका स्कोर 181/7 था और पहली पारी में वो अभी भी 105 रन पीछे हैं। अब देखना है कि कल तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में बढ़त ले पाती है या श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को दक्षिण अफ्रीका के स्कोर के नजदीक ले जाते हैं। आज दक्षिण अफ्रीका ने 267/6 से आगे खेलना शुरू किया और अगले 8.5 ओवर में पूरी टीम 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 253/5 था और अगले 33 रनों में बचे हुए 5 विकेट गिर गए। क्विंटन डी कॉक ने 37 रन बनाये लेकिन बाकी के पुछल्ले बल्लेबाज चल नहीं पाए और श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को बढ़िया शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उनके अलावा नुवान प्रदीप और रंगना हेराथ ने 2-2 विकेट लिए। हालांकि जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही और 22 रन तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। लंच के समय श्रीलंका का स्कोर 37/3 था। लंच के बाद कौशल सिल्वा भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। 121 के स्कोर तक श्रीलंका के 6 विकेट गिर चुके थे और एंजेलो मैथ्युज़ के साथ दिनेश चंडीमल भी पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद रंगना हेराथ ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन 157 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल पहले समाप्त हो गया और स्टंप्स के समय धनंजय डी सिल्वा 43 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ दुश्मांथा चमीरा 7 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नन फिलैंडर ने तीन और काइल एबोट ने दो विकेट लिए हैं। केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने एक-एक विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 (जेई डुमिनी 63, सुरंगा लकमल 5/63) श्रीलंका: 181/7 (धनंजय डी सिल्वा 43*, वर्नन फिलैंडर 3/35)