दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा बैन लगने के बाद काफी मायूस नज़र आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि प्रोटीज टीम के बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा ने की है। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने के लिए एक टेस्ट मैच का बैन लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा के अनुसार, "मैं जानता हूं कि कागिसो रबाडा इस बात से खासे खफा हैं। वो काफी भावुक हैं। हम उनकी इस मायूसी को समझ सकते हैं। उनको काफी बुरा लगा है। वो एक खामोश चरित्र के इंसान हैं।" उन्होंने कहा, "सब कुछ गर्मा-गर्मी के माहौल में हुआ, लेकिन हम इस मामले को भुलाकर आगामी खेल पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।" युवा तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा पर एक टेस्ट मैच का बैन सिर्फ स्टोक्स को गाली देने की वजह से नहीं लगा है। दरअसल, कागिसो रबाडा ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वन-डे सीरीज में भी अपशब्द का इस्तेमाल किया था। कैप्टाउन वन-डे में उन्होंने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उनके 3 अंक काट लिए गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने बेन स्टोक्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही किया, जिसकी वजह से उनका एक अंक और कटा। चूंकि रबाडा के 4 नकरात्मक अंक हो गए, इस वजह से उन पर एक टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया। वहीँ इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने कागिसो रबाडा की तारीफ करते हुए कहा, "वह एक शानदार गेंदबाज़ हैं, लेकिन उनकी गलती के कारण उनपर बैन लगाया गया है।"
इससे पहले आईसीसी ने इस बात की जानकारी ट्वीट के ज़रिये साझा की थी, जिसमें बताया गया था कि कागिसो रबाडा पर ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए बैन लगा दिया गया है।