ICC एकदिवसीय रैंकिंग: दक्षिण अफ्रीका पहले पायदान पर पहुंचा, बल्लेबाजों में डीविलियर्स टॉप पर

दक्षिण अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह हरा दिया है। इसके बाद प्रोटियाज की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की रेटिंग एक समान है लेकिन प्वाइंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम आगे है। दक्षिण अफ्रीका के 52 मैचों में 6244 प्वाइंट हैं और उसकी रेटिंग 120 है। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम के 50 मैचों में 5, 993 प्वाइंट हैं और उसकी भी रेटिंग 120 है। भारत को अगर फिर से नंबर एक पायदान पर पहुंचना है तो उसे 22 अक्टूबर से शुरु हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वहीं आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को पीछे कर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 176 रनों की पारी खेली थी, जिसका उन्हे फायदा मिला है। एबी डीविलियर्स के 879 और विराट कोहली के 877 अंक हैं। इसके अलावा टॉप टेन में भारत की तरफ से रोहित शर्मा हैं जो कि 7वें नंबर पर हैं। गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहले नंबर हैं। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह छठे पायदान पर हैं। वहीं आईसीसी की एकदिवसीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज पहले पायदान पर हैं। जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे पायदान पर हैं। टीम रैंकिंग

Ad
देश मैच रेटिं
दक्षिण अफ्रीका 52 120
भारत 50 120
ऑस्ट्रेलिया 52 114
इंग्लैंड 54 114
न्यूजीलैंड 46 111
पाकिस्तान 44 98
बांग्लादेश 33 92
श्रीलंका 62 84
वेस्टइंडीज 40 77
अफगानिस्तान 30 54
टॉप 10 बल्लेबाज:
Ad
रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग
1 एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका 879
2 विराट कोहली भारत 877
3 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 865
4 बाबर आजम पाकिस्तान 833
5 क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका 802
6 जो रुट इंग्लैंड 802
7 रोहित शर्मा भारत 790
8 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 779
9 हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका 770
10 फाफ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 754
Ad
Ad
Ad
टॉप 10 गेंदबाज:
Ad
Ad
रैंक गेंदबाज देश रेटिंग
1 हसन अली पाकिस्तान 743
2 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 726
3 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 714
4 कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 703
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 684
6 जसप्रीत बुमराह भारत 671
7 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 665
8 अक्षर पटेल भारत 663
9 राशिद खान अफगानिस्तान 647
10 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 646
Ad
18 अक्टूबर 2017 तक का अपडेट
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications