दक्षिण अफ्रीका की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बुरी तरह हरा दिया है। इसके बाद प्रोटियाज की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों की रेटिंग एक समान है लेकिन प्वाइंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम आगे है। दक्षिण अफ्रीका के 52 मैचों में 6244 प्वाइंट हैं और उसकी रेटिंग 120 है। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय टीम के 50 मैचों में 5, 993 प्वाइंट हैं और उसकी भी रेटिंग 120 है। भारत को अगर फिर से नंबर एक पायदान पर पहुंचना है तो उसे 22 अक्टूबर से शुरु हो रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
वहीं आईसीसी की एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने विराट कोहली को पीछे कर शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 176 रनों की पारी खेली थी, जिसका उन्हे फायदा मिला है। एबी डीविलियर्स के 879 और विराट कोहली के 877 अंक हैं। इसके अलावा टॉप टेन में भारत की तरफ से रोहित शर्मा हैं जो कि 7वें नंबर पर हैं।
गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहले नंबर हैं। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह छठे पायदान पर हैं। वहीं आईसीसी की एकदिवसीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पाकिस्तान के ही मोहम्मद हफीज पहले पायदान पर हैं। जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दूसरे पायदान पर हैं।
टीम रैंकिंग