ICC CT 2017: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पीली जर्सी पहनकर खेलने का राज खोला

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप 'B' के लिए होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में शुरू हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सभी को आश्चर्य ,में डालते हुए पीले रंग की जर्सी पहनी। सामान्यतः उनके कई बड़े खिलाड़ी हरी जर्सी पहनते थे और एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक और फाफ डू प्लेसी जैसे खिलाड़ी पहने हुए दिख जाते हैं। पीली जर्सी पहनने के पीछे खुद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ही खुलासा किया। अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पाकिस्तान के मैच में दक्षिण अफ्रीका को दूर की टीम माना गया है और इसलिए वे नीली जर्सी पहनेंगे। गौरतलब है कि पाक इससे पहले भी भारत के लिए बर्मिंघम में खेल चुकी है इसलिए दक्षिण अफ्रीका इस मैच में दूसरी टीम हुई। पाकिस्तानी टीम भी हरे रंग की टी-शर्ट पहनती है। किसी भी तरह की दुविधा को समाप्त करने और आईसीसी के नियम फॉलो करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का निर्णय लिया।

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि जर्सी में बदलाव करने पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के किस्मत में भी कोई बदलाव आता है अथवा नहीं। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत टीमों में से एक है और जीत की प्रबल दावेदारों में भी उसका नाम है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए मुकाबला हर हाल में जीतना जरुरी है अन्यथा यहां से मैच हारने के बाद उनका टूर्नामेंट में बना रहना काफी कठिन नजर आ रहा है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप 'B' में भारत के साथ दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें हैं। इस ग्रुप से अगला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 8 जून को खेला जाएगा। इस मैच को जीतने पर भारतीय टीम सेमीफाइनल के सफर के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर देगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now