2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप (Marizanne Kapp) के अहम टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि हो गई है। बर्मिंघम में होने वाले टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को निश्चित रूप से अहम खिलाड़ी की कमी खलने वाली है और टीम के संतुलन पर भी प्रभाव पड़ेगा।
आपको बता दें कि कैप की पत्नी और दक्षिण अफ्रीका की नियमित कप्तान डेन वैन नीकेर्क, जो चोट की वजह काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं, ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि कैप के ब्रदर-इन-लॉ (बहन का पति) हाथ और चेहरे पर जले हुए घाव के साथ अस्पताल में भर्ती है। इसी वजह से दिग्गज खिलाड़ी ने परिवार के साथ जुड़ने का फैसला लिया।
इंग्लैंड दौरे को बीच में छोड़ने वाली मारिजाने कैप को लेकर उम्मीद थी कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जरूर वापसी करेंगी लेकिन टीम के कोच हिल्टन मोरेन्ग ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद साफ किया कि अनुभवी ऑलराउंडर आगामी टूर्नामेंट नहीं खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी अनुभवी ऑलराउंडर की रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। इंग्लैंड दौरे पर तजमीन ब्रिट्स को शामिल किया गया था और उन्होंने आखिरी मैच में अर्धशतक भी लगाया। ऐसे में शायद उन्हें ही मौका मिलने की उम्मीद है।
हालाँकि दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी खबर है कि मौजूदा कप्तान सुने लूस और तेज गेंदबाज शबनिम इस्माल कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच से ही अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगी। दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ डर्बी में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मैच का हिस्सा नहीं थीं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, ट्रिशा चेट्टी, नादिन डी क्लर्क, मिगनन डू प्री, लारा गुडऑल, शबनिम इस्माइल, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, नोनकुलुलेको मलाबा, तुमी सेखुखुन, लॉरा वोल्वार्ट।