अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका की धुआंधार बल्लेबाजी, पहले दिन ही बनाये 489 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 नवम्बर से पर्थ में शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका का दूसरा दो दिवसीय अभ्यास मैच एडिलेड में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ आज से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ हुए पिछले अभ्यास की तरह यहाँ भी पहले ही बड़ा स्कोर बना दिया। दिन के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका 489 रन बनाकर ऑल आउट हुई। कप्तान फाफ डू प्लेसी के अलावा सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भी शतक जड़ा। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 46 रनों तक स्टीफन कुक, हाशिम अमला और राइली रूसो पवेलियन लौट चुके थे। यहां से कप्तान डू प्लेसी ने डीन एल्गर के साथ 179 रनों की साझेदारी की और इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया। एल्गर 117 और डू प्लेसी 102 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए। लेकिन दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की टीम को यहीं राहत नहीं मिली। पिछले डे-नाईट अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक ने यहां भी तेज़ पारी खेली लेकिन वो अभाग्यशाली रहे कि 99 के स्कोर पर आउट हो गए। टेम्बा बवुमा ने 43 और वर्नन फिलैंडर ने 41 रनों की तेज़ परियां खेली और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 400 के ऊपर चला गया। डी कॉक ने बवुमा के साथ 87 और फिलैंडर के साथ 93 रनों की साझेदारी की। केशव महाराज ने अंत में 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली और 89.5 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑल आउट हुई। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और किसी की भी इकॉनमी 4 से कम नहीं रही। डेविड ग्रांट और माइकल कोरमैक ने दो-दो विकेट लिए। निक बेंटन और कैमरन वैलेंटे ने एक-एक विकेट लिया। कल मैच के दूसरे और आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एक बार फिर से विपक्षी बल्लेबाजों के ऊपर आना कहर बरपाना चाहेंगे। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को महज़ 103 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 489 (डीन एल्गर 117, फाफ डू प्लेसी 102, क्विंटन डी कॉक 99, डेविड ग्रांट 2/82)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications