ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन के समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका ने 390/6 का स्कोर बना लिया है और उनके पास अभी 388 रनों की बहुत ही बड़ी और महत्वपूर्ण बढ़त है। कल चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की निगाहें 450 के बढ़त के आसपास होगी और ऐसी स्थिति में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का इस टेस्ट में जीतना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। जेपी डुमिनी और डीन एल्गर ने आज शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 104/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक एल्गर और डुमिनी ने स्कोर को 183/2 तक पहुंचा दिया था। दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। लंच के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया और साझेदारी को 250 तक पहुंचा दिया। डुमिनी को 141 के स्कोर पर सिडल ने आउट किया और 295/3 के स्कोर पर चायकाल की घोषणा हुई। चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की कोशिश की और दक्षिण अफ्रीका को तीन झटके दिए। लेकिन आखिरी सेशन में भी दक्षिण अफ्रीका ने 95 रन जोड़े और बढ़त को 400 के करीब पहुंचा दिया। स्टंप्स के समय क्विंटन डी कॉक 16 और वर्नन फिलैंडर 23 रन बनाकर खेल रहे थे। एल्गर ने 127, कप्तान डू प्लेसी ने 32 और टेम्बा बवुमा ने 8 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल और जोश हेज़लवुड ने 2-2 और मिचेल स्टार्क एवं मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया है। कल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को जल्दी आउट कर अपने बल्लेबाजों को लक्ष्य हासिल करने के मौका देना चाहेंगे। अभी भी मैच में दो दिन का खेल बाकी है और ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से मैच से बाहर नहीं किया जा सकता है। हालांकि चौथी पारी में 400 से ऊपर का लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल रहता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को भी डेल स्टेन के बिना बढ़िया गेंदबाजी करनी होगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 242 एवं 390/6 (डुमिनी 141, एल्गर 127) ऑस्ट्रेलिया: 244