श्रीलंका के खिलाफ 5 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई है। इसमें जूनियर डाला और रीजा हेंड्रिक्स को भी जगह मिली है, दोनों को अपना वन-डे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। भारत के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले वियान मल्डर को भी शामिल किया गया है। सबसे ख़ास बात यह रही कि चोट के कारण क्रिस मॉरिस टीम से बाहर बैठेंगे। एकदिवसीय सीरीज के अलावा एक टी20 मुकाबला भी खेला जाएगा। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुरूआती 6 में से 4 मैच खेलने के बाद मॉरिस ओ पीठ में चोट लग गई थी इसके बाद वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनके देश के ही जूनियर डाला को उनकी जगह दिल्ली की टीम में शामिल किया गया था। अंतिम बार मॉरिस ने भारत के खिलाफ सीरीज में एकदिवसीय और टी20 सीरीज में शिरकत की थी। डाला ने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज टी20 सीरीज से किया था। उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए चयन को सही साबित कर दिया था। अब उनकी नजरें 50 ओवर के खेल पर होगी। दक्षिण अफ्रीका टीम फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, जूनियर डाला, क्विंटन डी कॉक, जेपी डुमनी, रीज हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मल्डर, लुंगी एंगिडी, आंदिल फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।