बांग्लादेश के खिलाफ 15 अक्टूबर से होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के टीम की घोषणा कर दी गई है। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली 14 सदस्यीय टीम में एबी डीविलियर्स को शामिल किया गया है, वहीं चोटिल होने के कारण क्रिस मॉरिस को शामिल नहीं किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में खेली टीम में से मॉरिस के अलावा मोर्ने मोर्कल भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। इसके अलावा केशव महाराज को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। टेम्बा बवुमा और डेन पैटरसन को इनकी जगह मौका दिया गया है। टीम में कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ लगभग चार महीने बाद टीम में लौटे एबी डीविलियर्स, हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, डेविड मिलर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑलराउंडर की भूमिका हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हुए जेपी डुमिनी निभाएँगे और उनका साथ देने के लिए टीम में फरहान बेहरदीन भी शामिल हैं। तेज़ गेंदबाजों में वेन पार्नेल, एंडाइल फेलुक्वेयो, डेन पैटरसन, ड्वेन प्रिटोरियस और कगिसो रबाडा टीम में मौजूद हैं। विश्व के नंबर एक गेंदबाज इमरान ताहिर स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे। एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 15 अक्टूबर को किम्बर्ली में, दूसरा मैच 18 अक्टूबर को पार्ल में और तीसरा मैच 21 अक्टूबर को ईस्ट लन्दन में खेला जाएगा। इसके बाद दो मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। फ़िलहाल दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त ले ली है और दूसरा मैच 6 अक्टूबर से खेला जाएगा।