बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। चोटिल होने की वजह से ऑलराउंडर वेन पर्नेल एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं और टी20 श्रृंखला में भी वो नहीं खेलेंगे। उनकी जगह रॉबि फ्रीलिंक को मौका दिया गया है जो कि अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। इसके अलावा टीम के और भी कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। रबाडा की जगह डेन पैटरसन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। हालांकि टीम के अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स और जेपी डुमिनी टी20 श्रृंखला में खेलेंगे। उम्मीद जताई जा रही थी कि क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन उन्हे भी आराम दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त चोटिल हैं। टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट की वजह से लंबे समय से बाहर हैं। वहीं मोर्ने मोर्कल और वर्नेन फिलेंडर भी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। स्पिनरों में इमरान ताहिर की जगह तबरेज शम्सी को जगह दी गई है। टी20 श्रृंखला के लिए पहली बार टीम में चुने जाने वाले रॉबि फ्रीलिंक ने अपने चयन पर खुशी जताई है और कहा है कि उन्हे सीपीएल में खेलने का फायदा मिला। टीम में चुना जाना काफी सम्मान की बात है। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को टेस्ट श्रृंखला में बुरी तरह हराया था और एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच भी काफी आसानी से जीत लिया। हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने शतक लगाकर आसानी से अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। टी20 श्रृंखला के लिए पूरी टीम इस प्रकार है: फॉफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बेहरादीन, क्विंटन डी कॉक, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमिनी, रॉबि फ्रीलिंक, बेयुरान हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेहले, डेन पैटरसन, ऑरोन फंगिसो, एंडिले फिलुकवायो और तबरेज शम्सी।

Edited by Staff Editor