ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में उम्दा खेल दिखाने वाले हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा वियान मल्डर को भी जगह मिली है। 15 सदस्यीय इस टीम में चोट के बाद एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है। डीविलियर्स के अलावा फाफ डू प्लेसी भी भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के अलावा टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। दोनों खिलाड़ी टेस्ट टीम में वापस शामिल किये गए हैं। कलाई की चोट से ठीक होकर लौटे क्विंटन डी कॉक भी वापसी करने में सफल रहे हैं। मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन अभी भी एड़ी की चोट से ऊबरने में सफल नहीं हो पाए हैं और वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अभी तक पदार्पण नहीं किया है। वन-डे सीरीज के अलावा उन्होंने टी20 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे टी20 में उन्होंने 30 गेंदों पर 69 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी। क्लासेन को क्विंटन डी कॉक की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में मौका मिला था। इसे उन्होंने अच्छी तरह भुनाते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। हालांकि डी कॉक भी इस टीम में शामिल किये गए हैं लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्लासेन को डेब्यू करने का मौका दिया जाता है अथवा नहीं। पहला टेस्ट 1 मार्च से डरबन में शुरू होगा। दूसरा मुकाबला 9 मार्च को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, थेनिस डी ब्रुइन, एबी डी विलियर्स, डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, मोर्ने मोर्कल, वियान मल्डर, लुंगी एन्गिडी, वर्नन फिलैंडर और कगिसो रबाडा।

Edited by Staff Editor