न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में होने वाले तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा कर दी गई है। फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज मोर्ने मोर्कल और ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की टीम में वापसी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद चोटिल हुए वर्नन फिलैंडर भी टीम में लौट गए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। एबी डीविलियर्स ने इस साल ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट से बाहर रहे का फैसला लिया है और उसी वजह से टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर चर्चा नहीं की गई। बल्लेबाजी में ओपनिंग की जिम्मेदारी स्टीफन कुक और डीन एल्गर के पास होगी। उसके बाद अनुभवी हाशिम अमला और कप्तान डू प्लेसी का नंबर आता है। टीम में जेपी डुमिनी और टेम्बा बवुमा भी शामिल हैं और इनके अलाव विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के रहे से टीम को और मजबूती मिलेगी। तेज़ गेंदबाजी में मोर्कल के अलावा फिलैंडर, कगिसो रबाडा, डुआने ओलिवियर, वेन पार्नेल और क्रिस मॉरिस शामिल हैं। विशेषज्ञ स्पिनर के तौर टीम में सिर्फ केशव महाराज शामिल हैं। स्पिन गेंदबाजी में केशव का साथ डुमिनी दे सकते हैं। अतिरिक्त बल्लेबाजों में थयूनिस डी ब्रुइन और नए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भी टीम में मौजूद हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 मार्च से ड्यूनेडीन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 16 मार्च से वेलिंगटन में और तीसरा एवं आखिरी टेस्ट 25 मार्च से हैमिलटन में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है, जो दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। इससे पहले ऑकलैंड में खेले गए एकमात्र टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया था। दक्षिण अफ्रीका फ़िलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और सीरीज में जीत हासिल करके वो दूसरे स्थान पर आने की कोशिश करेंगे।