इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम घोषित, नए खिलाड़ियों को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम घोषित हो गई है। इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। ओपनर बल्लेबाज स्टीफन कुक इस टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह हेनो कुहन को शामिल किया गया है। वे दक्षिण अफ्रीका के लिए नए खिलाड़ी हैं, जो विकेट के पीछे दस्तानों से कमाल करने के अलावा बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। कूक इस वर्ष न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे थे। इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले वर्ष अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में शानदार शतक जमाया था लेकिन उसके बाद उनका बल्लेबाजी ग्राफ लगातार गिरता रहा। कीवी दौरे पर 4 पारियों में उन्होंने महज 17 रन बनाए। कुहन के साथ ऑलराउंडर आंदिल फेलुकवायो और बल्लेबाज एडन मार्क्रम को भी पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कुहन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा देते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 44 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक है। उन्होंने अभी तक टी20 मैचों में ही दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ करियर की शुरुआत की।
दक्षिण अफ्रीका की टीम केशव महाराज के तौर पर स्पिनर के साथ खेलेगी और न्युजीलैंड दौरे पर जाने वाले डैन पिएट को बाहर कर दिया गया है। हाल ही में फाफ डू प्लेसी की पत्नी को बच्चा हुआ है, ऐसे में लॉर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर अनिश्चितता बनी हुई है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में डीन एल्गर टीम का नेतृत्व करेंगे। लॉर्ड्स टेस्ट में भी वे कप्तानी कर सकते हैं।
टीम फाफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेम्बा बवुमा, थेनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डी कॉक, जेपी डूमनी, डीन एल्गर, हेनो कुहन, केशव महाराज, एडन मार्क्रम, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, ड्वेन ऑलिवर, आंदिल फेलुकवायो, वर्नन फिलैन्डर, कगिसो रबाडा।