SAvBAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज वेन पर्नेल को शामिल किया गया है। हालांकि पर्नेल को अभी फिटनेस टेस्ट देना बाकी है। वर्नन फिलैंडर, क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गज गेंदबाज चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं सलामी बल्लेबाज एडेन माकरम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करेंगे। 28 सितंबर से पहला टेस्ट मैच शुरु होगा। इंग्लैंड दौरे पर भी माकरम को फाफ डू प्लेसी की जगह टीम में शामिल किया गया था। अपने बच्चे के जन्म की वजह से डू प्लेसी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद जब इंडिया ए की टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, तब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए टीम की कप्तानी भी की थी। मार्करन भारत ए के खिलाफ श्रृंखला में 2 अर्धशतक लगाया था और कुल मिलाकर 194 रन बनाए थे। मार्करन ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 2014 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब दिलाया था। इसके बाद मोमेंटम वनडे कप में वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 पारियों में 2 शतक की मदद से कुल 508 रन बनाए थे। टीम के कप्तान फॉफ डू प्लेसी होंगे, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोर्ने मोर्कल, कगिसो रबाडा और हाशिम अमला जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी टीम में हैं। पूरी टीम इस प्रकार है: फॉफ डू प्लेसी (कप्तान), हाशिम अमला, टेंबा बवुमा, थ्यूनिस दी ब्र्यून, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, केशव महाराज, एडेन माकरम, मोर्ने मोर्कल, डुआने ओलिविर, वेन पर्नेल, एंडिले फिलुक्वायो और कगिसो रबाडा। बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ करके आ रही है। उसने पहली बार टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बांग्लादेश से निपटना आसान नहीं होगा।

Edited by Staff Editor