'पर्थ में जीतने के लिए स्मिथ को चमत्कार करना होगा'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने माना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को जीत हासिल कर पाना काफी कठिन चुनौती के समान होगा और इसके लिए उन्हें कोई विशेष चमत्कार करना होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में और उसके बाद फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप का स्वाद चखना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ एक सुन्हेरा पल वही था जब ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर एकदिवसीय सीरीज में हराया था। उस समय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान डेविड वार्नर थे। आपको बता दें कि उस वक़्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ आराम पर चल रहे थे और उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर ने अपनी टीम की कमान संभाली थी। जिसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर पराजित किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान इयान चैपल ने अपने एक इन्टरव्यू में कहा कि स्टीवन स्मिथ को पुरानी गलतियों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि आने वाला वक़्त ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होने वाला है। पूर्व दिग्गज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को आगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। मुझे ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होने वाली है। उन्होंने कहा कि स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट जीतने से उनका आत्मविश्वास बढेगा। लेकिन उसके लिए उनको कोई चमत्कार करना होगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि स्टीवन स्मिथ में ऐसा करने की काफी छमता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान कप्तान स्टीवन स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए अच्छा काम किया है और आगामी क्रिकेट के लिए भी उनसे अच्छा करने की उम्मीद है।