दक्षिण अफ्रीका की टीम इस साल नवम्बर में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। गौरतलब है कि अपने व्यस्त घरेलू कार्यक्रम के बीच में दक्षिण अफ्रीका की टीम इस दौरे के लिए समय निकालेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम का घरेलू सत्र नवम्बर से ही शुरू हो रहा है, जहाँ दक्षिण अफ्रीका के अलावा भारत और श्रीलंका की टीमें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 4 नवम्बर को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय 9 नवम्बर को एडिलेड में और तीसरा एवं आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 11 नवम्बर को होबार्ट में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 नवम्बर को करारा ओवल, क्वींसलैंड में एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेला जाएगा, जो इस मैदान का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी होगा। गौरतलब है कि पर्थ स्टेडियम में भी अभी तक सिर्फ एक ही एकदिवसीय (ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 2018) खेला गया है, क्योंकि इससे पहले सभी मैच वाका में खेले जाते थे। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। ज़िम्बाब्वे की टीम 30 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने आएगी। इसके बाद दिसम्बर में पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20, चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगी। भारत के श्रीलंका की टीम दो टेस्ट खेलने ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैच की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम: पहला एकदिवसीय: 4 नवम्बर, पर्थ स्टेडियम, पर्थ दूसरा एकदिवसीय: 9 नवम्बर, एडिलेड ओवल, एडिलेड तीसरा एकदिवसीय: 11 नवम्बर, बेलेरीव ओवल, होबार्ट एकमात्र टी20: 17 नवम्बर, करारा ओवल, करारा