दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किये और उन्होंने मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी अपने नाम किया लेकिन इस मुकाबले में ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के प्रति खराब रवैया को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने उन्हें सजा देने का फैसला किया है। आईसीसी ने रबाडा को आगामी दो टेस्ट मैचों से निलंबित कर दिया है। रबाडा को आईसीसी के अनुशासन नियम के लेवल 2 का दोषी पाया गया है, इसलिए वह अब इस सीरीज के बाकी मैचों में खेलते नजर नहीं आयेंगे। आईसीसी के नियमों के उल्लंघन करने के बाद रबाडा लेवल 2 के दोषी पाए गए, जिसमें किसी भी ख़िलाड़ी के साथ बदतमीजी और उसके खिलाफ खराब रवैया दर्शाया जाता है। दो टेस्ट मैच के साथ रबाडा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कगिसो रबाडा के पास पहले से ही 5 डी मेरिट्स पॉइंट्स थे और उन्हें पहले भी एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था, इसलिए उन्हें दोबारा से खराब व्यहवार के कारण दो मैचों के लिए बैन किया गया है। अपने ऊपर सजा और जुर्माना लगने पर रबाडा ने कहा कि अगर मेरे इस प्रकार के रवैये से टीम को नुकसान होता है, तो मैं भविष्य में ऐसा नहीं करूँगा। कगिसो रबाडा को सजा सुनाने के बाद इस मुकाबले के मैच रेफरी जेफ़ क्रो ने कहा कि मैंने रबाडा और स्मिथ के विवाद में देखा कि गलती रबाडा की है और उनके द्वारा किया गया रवैया बेहद खराब था। वह अपने आपको उस समय रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए वह साफतौर पर दोषी पाए गए। यह सब अचानक से किया गया विवाद नहीं था, इसलिए उन्हें सजा देना जरुरी था। रबाडा के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को भी जुर्माने के तौर पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और एक डी मेरिट पॉइंट दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने कगिसो रबाडा के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है लेकिन आईसीसी ने कगिसो रबाडा को आगामी दो टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया है और मेजबान टीम के लिए टेस्ट सीरीज में मुश्किलें बढ़ गई है।