होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट खोकर 171 रन बना लिए है। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 86 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की तरह से विकेटकीपर डी कॉक 28 रनों पर और दूसरे छोर पर बवूमा 38 रनों के योग पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के मज़बूत तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने केवल 85 रनों पर ही ढेर हो गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए। उन्होंने अपनी जुझारू पारी में अंत तक बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 48 रन बनाए। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो मेनी ही दोहरे अंक तक पहुँच सके थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए 10 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ फिलैंडर को 5, एबोट को 3 और पर्थ टेस्ट के हीरो रहे रबाडा को केवल एक ही विकेट मिल सका। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी की शुरुआत काफी संभलकर करी। दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों डीन एल्गर और स्टीफेन कुक ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। जिसके बाद तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने डीन एल्गर को पगबाधा आउट कर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका दिया जहाँ एल्गर ने 17 रन बनाए। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का मध्य क्रम जल्दी ही बिखर गया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन हाशिम अमला ने बनाए। उनको जोश हेज़लवुड ने 47 के योग पर विकेटकीपर पीटर नेविल के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल स्टार्क को मिले। उनके अलावा जोश हेज़लवुड को 2 विकेट ही मिल सके। संछिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया : 85 /10 दक्षिण अफ्रीका : 171/5