ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका का बेहतरीन प्रदर्शन

एडिलेड ओवल में खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी के बाद आज गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 415 रन बनाने के बाद दूसरे और आखिरी दिन आज दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीम को सिर्फ 103 रनों पर ऑल आउट कर दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 181/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 415 रन बनाये थे और आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बल्लेबाजी शुरू की। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही और 39 रनों तक उनके 6 विकेट गिर चुके थे। कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने अर्धशतक लगाकर टीम को किसी तरह 100 के पार पहुँचाया और उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 के स्कोर को भी पार नहीं कर सका। शॉर्ट ने 57 रन बनाये और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI 103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 312 रनों की विशाल बढ़त मिली। डेल स्टेन, वर्नन फिलैंडर, कगिसो रबाडा, काइल एबोट और मोर्ने मोर्कल ने 2-2 विकेट लिए। तबरेज़ शम्सी एकमात्र गेंदबाज रहे जिन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरी पारी में डीन एल्गर और स्टीफन कुक जल्दी आउट हो गये और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/2 हो गया। राइली रूसो ने इसके बाद 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और रिटायर्ड आउट हुए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 20 और टेम्बा बवुमा ने 21 रन बनाये। मैच खत्म होने के समय जेपी डुमिनी 32 और वर्नन फिलैंडर 4 रन बनाकर नाबाद थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से टॉम ओ'डोनेल, ब्रेंडन डॉगेट, जेम्स बैजली और अर्जुन नायर ने 1-1 विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका को 3 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 12-16 नवम्बर तक होबार्ट में और तीसरा डे-नाईट टेस्ट 24-28 नवम्बर तक एडिलेड में खेला जाएगा और ये दो दिवसीय अभ्यास मैच उसी डे-नाईट टेस्ट की तैय्यारी में खेला गया। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 415 एवं 181/5 (राइली रूसो 77, जेपी डुमिनी 32*) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI: 103 (मैथ्यू शॉर्ट 57, स्टेन 2/9, फिलैंडर 2/13, एबोट 2/16)

Edited by Staff Editor