SAvIND: एक सफल एकदिवसीय श्रृंखला की जीत में छिपी हैं 4 चिंतायें

# 2 मध्यक्रम

पिछली स्लाइड की बात पर आगे बढ़ते हुए देखे, तो हमे लगता है कि एमएस धोनी अपने मौजूदा 'पारी के निर्माण' अवतार में नंबर 4 के लिये आदर्श खिलाड़ी हैं। देखा जाये तो धोनी के खेलने की वर्तमान शैली इस नंबर के लिये एकदम सही है। पारी को बनाने और फिर धीरे धीरे अंत तक पहुचने पर अंतिम ओवरों में उनके पास आक्रामक प्रहार करने के लिए पर्याप्त समय होगा। भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने इस प्रयोग को पहले भी आजमाया है और उन्हें अच्छे परिणाम भी मिले हैं। इसका मतलब यह है कि अजिंक्य रहाणे को बैक-अप सलामी बल्लेबाज की भूमिका में वापस भेज दिया जायेगा क्योंकि वह 5 या उससे नीचे की बल्लेबाजी के लिए फिट नहीं हैं। केएल राहुल नंबर 5 के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है, या केदार जाधव भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ऋषभ पंत एक और विकल्प होंगे, जिन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे भेजने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है।

Edited by Staff Editor