दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में 3 दिन का समय रह गया है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन लम्बे अरसे बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड स्थापित कर सकते हैं। वह इस सीरीज के दौरान शॉन पोलक के सबसे ज्यादा 421 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज शॉन पोलक ने इस रिकॉर्ड को लेकर कहा कि स्टेन इसे पाने के काबिल हैं और होने भी चाहिए। पिछले एक दशक से वह दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने साल दर साल अपने प्रदर्शन को शानदार किया और जिस प्रकार से हर स्थिति में उनका प्रदर्शन देखने को मिला है, वह काबिलेतारीफ है। इस बात में कोई शक नहीं है कि वह जल्द ही इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए शॉन पोलक ने 108 मैचों में 23.11 के औसत से 421 विकेट प्राप्त किये हैं और सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने की लिस्ट में टीम के लिए सबसे ऊपर बने हुए हैं। डेल स्टेन ने अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले हैं और 22.30 के शानदार औसत से उन्होंने 417 विकेट प्राप्त किये हैं, जिसमें उन्होंने 26 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में डेल स्टेन को दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुँचने के लिए केवल मात्र 5 विकेटों की जरूरत है, जिसे वह पहले ही टेस्ट में हासिल कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा।