SAvIND: चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इमरान ताहिर हुए नस्लीय टिप्पणी का शिकार

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुए हैं। मैच के दौरान दर्शकों में बैठे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनपर नस्लीय टिप्पणी की। इस मामले को लेकर इमरान ताहिर ने तुरंत मैदान के सुरक्षाकर्मी को उस व्यक्ति की शिकायत की। इस पूरे मामले को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक प्रेस रिलीज़ की है। क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने जांच के दौरान पाया है कि इस मामले में इमरान ताहिर को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर किया जा रहा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान इमरान ताहिर को एक अज्ञात व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनपर नसल भेद के कमेंट किये। ताहिर ने तुरंत उस व्यक्ति की शिकायत सुरक्षाकर्मी से की और वहां बैठे दो सुरक्षाकरर्मियों ने उस व्यक्ति को दर्शकों के बीच ढूँढ कर स्टेडियम से बाहर कर दिया। ताहिर और आज्ञात व्यक्ति के बीच किसी प्रकार की हाथापाई नहीं हुई है और साथ ही उसने दर्शकों में बैठे किसी भी व्यक्ति को भी परेशान नहीं किया। उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसपर कार्यवाई की जा रही है। यह पहला मौका नहीं रहा जब इमरान ताहिर इस तरह के नस्लीय भेदभाव का शिकार बने हों। इससे पहले साल 2015 विश्वकप के दौरान आयरलैंड के खिलाफ मैच में ताहिर को दर्शकों द्वारा जातीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। आईसीसी के एंटी नस्लीय टिप्पणी कोड के मुताबिक कोई भी दर्शक इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसपर कड़ी कार्यवाही की मांग कर उसे सजा सुनाई जाती है। हालांकि इस दुखद खबर के साथ इमरान ताहिर और दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए खुश करने वाली खबर यह रही कि मेजबान टीम ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज का पांचवा एकदिवसीय मुकाबला 13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जायेगा।

Edited by Staff Editor