SAvIND: भारतीय टीम के लिए केपटाउन टेस्ट में बाहर बैठे खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास

Rahul

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली केपटाउन टेस्ट में 72 रनों की हार के बाद भारतीय टीम पर बहुत से सवाल खड़े हुए। आलोचकों ने टीम के कप्तान विराट कोहली के द्वारा चयनित की गई अंतिम एकादश पर सबसे ज्यादा सवाल उठाये। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे के पहले टेस्ट में ही जसप्रीत बुमराह को डेब्यू कराया गया, जबकि टीम में अनुभवी इशांत शर्मा और उमेश यादव मौजूद थे और साथ ही भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट से बाहर बैठा कर विराट कोहली ने सबसे बड़ा फैसला किया था। अंत में आलोचकों ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की कीपिंग स्किल्स की तारीफ़ की लेकिन उनका टीम के प्रति एक बल्लेबाज के रूप में योगदान देना जरुरी समझा। हालांकि भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में मेजबान टीम को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन टीम के सेलेक्शन में कमियां नजर आई। भारतीय टीम पहले टेस्ट में मिली हार के साथ सेंचूरियन टेस्ट से पहले इन गलतियों से सबक लेते हुए जोरदार वापसी करना चाहती है, जिसके चलते पहले टेस्ट में बाहर हुए सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए जमकर अभ्यास किया। इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज के एल राहुल, अनुभवी बल्लेबाज और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे, अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में गए पार्थिव पटेल और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शामिल रहे। इस खबर की सूचना भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से दी, जहाँ तश्विरों के जरिए सभी ख़िलाड़ी अभ्यास करते हुए नजर आये। इन खिलाड़ियों के साथ टीम का कोचिंग स्टाफ भी मदद करता हुआ दिखाई दिया।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम अंतिम एकादश में बड़े बदलाव कर सकती है। पहले मैच में फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन या मुरली विजय के स्थान पर के एल राहुल को टीम में शामिल किया जा सकता है। मध्यक्रम के लिए रोहित शर्मा को बाहर बैठा कर टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट में जगह दी जा सकती है। इसके साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी चौथे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह मिल सकती है लेकिन ऋद्धिमान साहा के स्थान पर पार्थिव पटेल को शायद ही टीम मैनेजमेंट दुसरे टेस्ट के लिए शामिल करे। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचूरियन में खेला जायेगा, जहाँ इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है।