SAvIND: केप्लर वेसल्स के अनुसार रोहित शर्मा आगे भी संघर्ष करेंगे

दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं, इसे लेकर पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान केप्लर वेसल्स ने कहा है कि उनका फुटवर्क और तकनीक उनका साथ नहीं दे रही है और वे इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे। उनके अनुसार यहाँ का उछाल उन्हें रास नहीं आ रहा है इसलिए रन नहीं बना पा रहे हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में वेसल्स ने कहा कि वे फुटवर्क की वजह से दक्षिण अफ्रीका में रन बनाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे। वे ऑफ़ साइड की तरफ अपने आगे वाले पैर को रखकर खेल रहे हैं और उछाल के साथ पिच सीम को मदद करती है इसलिए उनका औसत भी 10 का है। वे दक्षिण अफ्रीका में तकनीक की वजह से संघर्ष कर रहे हैं, जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती क्योंकि गेंद वहां सीम नहीं होती। वहां सिर्फ उछाल होता है लेकिन उछाल के साथ तेजी होती है तो तकनीक में समस्या आती है। रोहित शर्मा की दक्षिण अफ्रीका में औसत बहुत खराब रही है। 12 मैचों में उन्होंने मात्र 126 रन ही बनाए हैं। इस सीरीज के चारों मैचों में अब तक उनका बल्ला खामोश रहा है और तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने उन्होंने नई गेंद खेलते हुए विकेट खोया है। उनका औसत 11।45 का है जो किसी भी विशेषज्ञ बल्लेबाज का दक्षिण अफ्रीका में खराब रिकॉर्ड है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैचों में महज 78 रन बनाकर फ्लॉप रहने वाले शर्मा को अंतिम टेस्ट की एकादश में जगह नहीं दी गई। जब 50 ओवर के प्रारूप में शिरकत करने टीम आई, तो उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन यहां भी उनकी बल्लेबाजी का हाल कुछ उसी तरह रहा। टीम इंडिया फिलहाल 6 वन-डे मैचों की सीरीज में 3 मैच जीतने के बाद चौथे मैच में पराजित हुई है। फिलहाल सीरीज 3-1 पर है। देखना है वेसल्स की बातों को रोहित गलत साबित करते हैं अथवा सही।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications