दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 307 रनों पर समेटकर पहली पारी में आधार पर 28 रनों की बढ़त ली। इसके बाद दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 90 रन बनाकर कुल बढ़त 118 रन कर दी। भारतीय बल्लेबाजों को मेजबान गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, सिर्फ विराट कोहली ही 153 रन बनाकर उनका सामना कर पाए। भारतीय बल्लेबाजों की खिंचाई करने वाले ट्वीट लोगों ने किये, उन पर एक नजर डालेंगे। (एक यूजर ने कहा कि पार्थिव पटेल भारत की तरफ से कामरान अकमल को एक जवाब है) Parthiv Patel is India's answer to Kamran Akmal#SAvIND — Vignesh Ananthasubramanian (@MadridistaSays) January 15, 2018 (पार्थिव पटेल को ग्रुप प्रोजेक्ट का एक ऐसा छात्र बताया जो काम नहीं करके दूसरे को दोष देता है, पटेल की कीपिंग को लेकर यह मजाक किया गया) That one person in every group project, who doesn't work but always blames others. #SAvIndpic.twitter.com/5hPG9kcJTk — SAGAR (@sagarcasm) January 15, 2018 (एक यूजर ने कहा कि भारतीय गेंदबाज इसलिए विकेट नहीं ले रहे हैं ताकि अगले टेस्ट में उन्हें बाहर न निकाला जाए, यह भुवनेश्वर कुमार को बाहर करने को लेकर व्यंग्य था) Indian bowlers are not taking wickets because they are afraid of being dropped from the Next Match..#SAvIND — Ekita (@LostByWaves) January 15, 2018 (एक यूजर ने भारतीय स्लिप फील्डरों के बीच की दूरी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की तरह बताई) Indian slip cordon is like the India-Bangladesh border. — Gabbbar (@GabbbarSingh) January 15, 2018 श्रीलंका के खिलाफ अमीर बनने वाले आज दक्षिण अफ्रीका में खुद गरीब हो गए।#SAvIND — Commentator (@SochBadalo) January 15, 2018 (पार्थिव पटेल की कीपिंग को लेकर कहा गया कि साहा हेमस्ट्रिंग चोट के बाद भी ऐसे कैच पकड़ लेते जो पटेल छोड़ रहे हैं) Even with his hamstring niggle Saha would have caught that. #SAvIND — Anand Vasu (@anandvasu) January 15, 2018 (सचिन तेंदुलकर ने कोहली की पारी को सराहते हुए गेंदबाजी में अच्छा करने पर कुछ मैच में भारत की उम्मीद की बात कही) Even with his hamstring niggle Saha would have caught that. #SAvIND — Anand Vasu (@anandvasu) January 15, 2018