Twitter Reactions: तीसरे दिन के खेल को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 307 रनों पर समेटकर पहली पारी में आधार पर 28 रनों की बढ़त ली। इसके बाद दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 90 रन बनाकर कुल बढ़त 118 रन कर दी। भारतीय बल्लेबाजों को मेजबान गेंदबाजों ने काफी परेशान किया, सिर्फ विराट कोहली ही 153 रन बनाकर उनका सामना कर पाए। भारतीय बल्लेबाजों की खिंचाई करने वाले ट्वीट लोगों ने किये, उन पर एक नजर डालेंगे। (एक यूजर ने कहा कि पार्थिव पटेल भारत की तरफ से कामरान अकमल को एक जवाब है)

(पार्थिव पटेल को ग्रुप प्रोजेक्ट का एक ऐसा छात्र बताया जो काम नहीं करके दूसरे को दोष देता है, पटेल की कीपिंग को लेकर यह मजाक किया गया)

(एक यूजर ने कहा कि भारतीय गेंदबाज इसलिए विकेट नहीं ले रहे हैं ताकि अगले टेस्ट में उन्हें बाहर न निकाला जाए, यह भुवनेश्वर कुमार को बाहर करने को लेकर व्यंग्य था)

(एक यूजर ने भारतीय स्लिप फील्डरों के बीच की दूरी भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की तरह बताई)

(पार्थिव पटेल की कीपिंग को लेकर कहा गया कि साहा हेमस्ट्रिंग चोट के बाद भी ऐसे कैच पकड़ लेते जो पटेल छोड़ रहे हैं)

(सचिन तेंदुलकर ने कोहली की पारी को सराहते हुए गेंदबाजी में अच्छा करने पर कुछ मैच में भारत की उम्मीद की बात कही)

Edited by Staff Editor