दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में भारत को 135 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर सीरीज में जीत दर्ज कर ली है। पहला टेस्ट भी मेजबान टीम ने जीता था। भारत को 287 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन पांचवें दिन लंच तक भारतीय पारी 151 रनों पर ही समाप्त हो गई। रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक 47 रन बनाए। लुंगी एनगीडी ने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए, मैच के बाद भारतीय टीम के फैन्स का ट्विटर पर गुस्सा देखने को मिला।
(एक यूजर ने पुजारा के इस मैच में दूसरी बार रन आउट होने के मास्टर क्लास को दिखाने की गुजारिश ब्रॉडकास्टर्स से की)
(दक्षिण अफ्रीका को बधाई देते हुए उनके गेंदबाज लुंगी को वीरेंदर सहवाग ने प्रभावित करने वाला खिलाड़ी बताया)
(एक यूजर ने कहा कि श्रीलंका जैसे भारत में खेलता है, वैसा भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में खेल रही है)
(एक हैंडल से लिखा गया कि भारत के अंतिम दो विकेटों ने टॉप क्रम से ज्यादा रन जोड़े हैं)
(एक यूजर ने कहा कि पुजारा ने दोनों पारियों में रन आउट होना पसंद किया और पार्थिव पटेल ने दोनों पारियों में 19 रन पर आउट होना पसंद किया)