सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 21वां शतक जमाया। उनके इस शतक ने कई नए रिकॉर्ड भी बना डाले। कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत का स्कोर 307 रन तक पहुंचा। कोहली के 153 रनों के बाद बने कई कीर्तिमानों के जिक्र नीचे किया गया है। # टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा बार 150 रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन के बराबर आ गए हैं। उन्होंने सेंचुरियन में 8वां 150 बनाया, उनसे आगे माइकल क्लार्क, महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा, ग्रेम स्मिथ हैं। # दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय कप्तान हैं, 1997 में सचिन तेंदुलकर ने केपटाउन टेस्ट में शतक बनाया था। # दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में कोहली चेतेश्वर पुजारा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी हो गए हैं। # सेंचुरियन में शतक बनाने वाले कोहली पांचवें कप्तान बन बन गए हैं। # भारत की तरफ से कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने गांगुली (12) को पीछे छोड़ दिया। # टेस्ट क्रिकेट में एशियाई कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा बार शतक बनाने के मामले में कोहली ने महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली है। सुनील गावस्कर 11 शतक के साथ इस मामले में तीसरे नम्बर पर हैं।