SAvIND: एकदिवसीय श्रृंखला में अजिंक्य रहाणे नम्बर 4 पर अच्छे विकल्प होंगे: विराट कोहली

Rahul

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 1 फरवरी से शुरू होने जा रही एकदिवसीय सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे को लेकर अहम प्रतिक्रिया सभी के सामने रखी है। पहले एकदिवसीय मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने रहाणे को अंतिम एकादश के साथ नम्बर 4 पर खिलाने के संकेत दिए हैं। विराट कोहली ने रहाणे के स्थान को लेकर कहा कि हमने इस सीरीज से पहले रहाणे को तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुनने का फैसला किया था लेकिन हम अभी बदलाव करने के लिए विचार कर रहे हैं। वह तेज गेंदबाजी को आसानी के साथ खेलते हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2015 में भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी भी की हुई है। इसलिए वह आगामी सीरीज के लिए नंबर 4 पर टीम के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही कोहली ने मध्यक्रम को लेकर आगे कहा कि हमने श्रीलंका दौरे से कई युवा और दिग्गज खिलाड़ियों को मध्यक्रम में अजमाया है लेकिन मैं फिर एक बार कहना चाहता हूँ कि हम फ़िलहाल मध्यक्रम में नंबर 4 के लिए एक सुनिश्चित बल्लेबाज की खोज में हैं। इसे भी पढ़ें: गर एक विदेशी दौरे में एक ही सीरीज़ हो तो ज़्यादा बेहतर है- रोहित शर्मा भारतीय टीम ने पिछले एक साल से नंबर 4 पर कई दिग्गज और युवा बल्लेबाजों का प्रयोग किया है, जिसमें युवराज सिंह, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज शामिल रहे लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से किसी भी बल्लेबाज ने इस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अजिंक्य रहाणे को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नंबर 4 पर खिलाने के संकेत भारतीय कप्तान ने दे दिए हैं। रहाणे का प्रदर्शन इस स्थान पर औसतन ही रहा है लेकिन विदेशी पिचों पर वह टीम के लिए काफी कारगर साबित हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में रहाणे को खेलने का मौका मिला, जहाँ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी भूमिका टीम के प्रति दर्शाई है। हालांकि भारत ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से गवां दिया लेकिन एकदिवसीय सीरीज को भारत जितने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।