पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज आंद्रे नेल ने विराट कोहली के आक्रामक खेल की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वे उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। विराट कोहली, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या मैदान पर तूफानी खेल में विश्वास रखते हैं। नेल ने कहा कि कि वे इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी करने की चुनौती स्वीकार करना पसंद करेंगे। क्रिकबज से बातचीत करते हुए नेल ने कहा कि मैं कोहली को गेंदबाजी करना चाहूँगा। मैंने हमेशा श्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट किया है। उन्होंने आगे कहा कि हाँ मैं फेल हो सकता हूँ लेकिन अगर मैं उस स्तर तक मुकाबला कर पाया, तो मैं उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करूँगा। इसके अलावा उन्होंने पांड्या को भी गेंदबाजी करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि पांड्या हमेशा वापस आक्रमण करते हैं और मैं इस चुनौती को स्वीकारते हुए उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करूँगा। नेल यहाँ भी नहीं रुके, उन्होंने शिखर धवन के बारे में भी कहा कि वे खुद को मुकाबले से दूर नहीं रखते, वे बड़े मुकाबले में होते हैं, इसलिए उनको गेंदबाजी करना भी वे पसंद करेंगे। उन्होंने इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों को टीम का असली चरित्र बताया। पुजारा को उन्होंने अविश्वसनीय बताया। नेल ने कोहली, धवन और पांड्या को ही असली मुकाबले वाले खिलाड़ी बताते हुए कहा कि यही वे तीन हैं, जिन्हें वे गेंदबाजी करना चाहेंगे। गौरतलब है कि 2001 से 08 के दौरान नेल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट, 79 वन-डे और 2 टी20 मैचों में शिकरत की। उन्हें शानदार चरित्र और आक्रामक खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था। सभी प्रारूपों में नेल ने 231 विकेट अपने नाम किये।