SAvIND: तीसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरा जीत के साथ समाप्त किया है। तीसरे टी20 में 7 रन से विजय प्राप्त कर सीरीज 2-1 से जीतने वाली भारतीय टीम ने सीमित ओवर सीरीज में जबरदस्त खेल दिखाते हुए दोनों प्रारूपों में ट्रॉफी जीती है। अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 165 रन ही बना पाई। मैच के दौरान बने कुछ मजेदार आंकड़े इस प्रकार है: #रोहित शर्मा भारत के पहले और विश्व के छठे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टी20 कप्तान के रूप में शुरूआती 4 मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी पिछले साल कप्तानी की थी। #भुवनेश्वर कुमार ने सीरीज में 7 विकेट झटके। वे एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। #जूनियर डाला ने तीसरी बार रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। इससे पहले हुए दोनों टी20 मैचों में भी रोहित डाला की गेंद पर ही आउट हुए थे। #इंडिया ने सातवीं बार द्विपक्षी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीता है। 7 ऐसे मुकाबले खेलने के बाद टीम ने सभी में जीत दर्ज की है। #तीन या इससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत ने लगातार 8वीं बार जीत दर्ज की है। #जेपी डुमनी ने 11वां टी20 अर्धशतक जमाया और ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ़्रीकी बन गए। उन्होंने एबी डी विलियर्स (10) को पीछे छोड़ा। फाफ डू प्लेसी 8 अर्धशतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।