दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज से केपटाउन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हुआ। भारतीय गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई और पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट नुकसान पर 28 रन बना लिए थे। पहली पारी में भारतीय टीम अभी 258 रन पीछे है और अब लड़ाई पहले पारी की बढ़त की है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी ने अर्धशतक लगाया, वहीं भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। पहला सत्र दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले तीन ओवरों में तीन विकेट लिए और मेजबान टीम को बैकफुट पर भेज दिया। डीन एल्गर खाता खोले बिना पहले ही ओवर में आउट हो गए। उसके बाद एडेन मार्कराम 5 और हाशिम अमला 3 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांचवें ओवर में 12/3 हो गया था, लेकिन इसके बाद एबी डीविलियर्स ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 107/3 था और दोनों बल्लेबाज चौथे विकेट के लिए 95 रनों की अविजित साझेदारी निभा चुके थे। एबी डीविलियर्स ने अपना 41वां अर्धशतक पूरा किया और 59 रन बनाकर नाबाद थे। फाफ डू प्लेसी 37 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने अपना डेब्यू किया और भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 290वें खिलाड़ी बने। इसके अलावा टीम में एक चौंकाने वाला बदलाव हुआ और अजिंक्य रहाणे को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। दूसरी तरफ डेल स्टेन की दक्षिण अफ़्रीकी टीम में वापसी हुई। दूसरा सत्र: दूसरे सत्र में एबी डीविलियर्स और फाफ डू प्लेसी ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की और डू प्लेसी ने अपना 16वां अर्धशतक भी पूरा किया। हालाँकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके दिए। जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला टेस्ट विकेट लिया और डीविलियर्स (65) को चलता किया। डीविलियर्स ने डू प्लेसी के साथ 114 रन जोड़े। कुछ देर बाद हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान को भी 62 के निजी स्कोर पर आउट किया और इस समय स्कोर 142/5 था। यहाँ से क्विंटन डी कॉक (43) ने वर्नन फिलैंडर (23) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई और टीम का स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। भुवनेश्वर कुमार ने डी कॉक और मोहम्मद शमी ने फिलैंडर को आउट किया और 51वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 221/7 था। चाय के समय 53 ओवरों के बाद स्कोर 230/7 था और केशव महाराज 23 एवं कगिसो रबाडा एक रन बनाकर नाबाद थे। तीसरा सत्र: चाय के बाद तीसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के आखिरी पांच विकेट 84 रनों के अंदर गिरे। केशव महाराज ने 35, कगिसो रबाडा ने 26 और डेल स्टेन ने 16 रनों का योगदान दिया। मोर्ने मोर्कल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अश्विन ने दो और जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में भारतीय टीम ने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन फिलैंडर ने मुरली विजय को सिर्फ एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में डेल स्टेन ने शिखर धवन (16) को आउट करके भारत को दूसरा झटका दिया। विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय पारी मुश्किल में दिखने लगी। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 28/3 था। पुजारा 5 और रोहित खाता खोले बिना नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक वर्नन फिलैंडर, डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल ने एक-एक विकेट लिया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 (एबी डीविलियर्स 65 , भुवनेश्वर कुमार 4/87) भारत: 28/3 (शिखर धवन 16, मोर्ने मोर्कल 1/0)