SAvIND, पहला टेस्ट: दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 209 पर सिमटी, दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को लगे दो झटके

केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी को 209 रनों पर समेटकर पहली पारी में 77 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 65/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। कल जहाँ एक तरफ भारतीय टीम जल्द से जल्द मेजबानों को ऑल आउट करने के प्रयास में होगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की निगाहें बढ़त को 300 के पार ले जाने पर होगी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने आज 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली और दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। दूसरा दिन, पहला सत्र भारत ने पहले दिन के स्कोर 28/3 से आगे खेलना शुरू किया और पहले घंटे में चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने संभलकर बल्लेबाजी की। आज के पहले चार ओवर मेडेन गए और आखिरकार भारतीय पारी के 16वें ओवर में रोहित शर्मा ने अपना खाता खोला। हालाँकि पहले सत्र में ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कगिसो रबाडा ने एक शानदार गेंद पर रोहित शर्मा को एलबीडबल्यू आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया। रोहित शर्मा ने 59 गेंदों पर 11 रन की धीमी पारी खेली। दूसरे छोर पर पुजारा टिके हुए हैं और लंच तक उन्होंने अश्विन के साथ पांचवें विकेट के लिए 19 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली थी। पुजारा 26 और अश्विन 12 रन बनाकर नाबाद थे। लंच के समय भारत का स्कोर 76/4 था और पहले सत्र में भारतीय टीम ने 25 ओवर में सिर्फ 48 रन बनाये। दूसरा दिन, दूसरा सत्र लंच के बाद आखिरकार पुजारा (26) का ध्यान भंग हुआ और पहली ही गेंद पर फिलैंडर ने उन्हें चलता किया। इसके बाद 39वें ओवर में अश्विन (12) और 42वें ओवर में ऋद्धिमान साहा (0) आउट हो गए और इस समय भारत का स्कोर 92/7 था और दक्षिण अफ्रीका एक बड़े बढ़त की तरफ अग्रसर दिख रही थी लेकिन यहाँ से हार्दिक पांड्या ने भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और साथ ही सिर्फ 46 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। चाय के समय भारत का स्कोर 185/7 था और पांड्या एवं भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक 93 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली थी। हार्दिक पांड्या 81 और भुवनेश्वर कुमार 24 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस सत्र में फिलैंडर ने दो और स्टेन ने एक विकेट लिया। दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 25 ओवर में 109 रन बनाये। दूसरा दिन, तीसरा सत्र चाय के बाद भुवनेश्वर कुमार 25 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ आठवें विकेट के लिए 99 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। 199 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी 93 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। पांड्या ने अपनी पारी में 95 गेंदों का सामना किया और 14 चौके एवं एक छक्का लगाया। पांड्या ने एक बेहतरीन पारी खेली और अभाग्यशाली रहे कि अपना दूसरा टेस्ट शतक नहीं बना सके। बुमराह (2) के आउट होने से 209 के स्कोर पर भारतीय पारी समाप्त हुई और दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 77 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई। शमी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वर्नन फिलैंडर और कगिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन को दो-दो विकेट मिले। हालाँकि भारतीय पारी के दौरान डेल स्टेन को चोट भी आई और उसके बाद से वह मैदान से बाहर ही रहे। अब देखना है कि इस टेस्ट में स्टेन आगे गेंदबाजी करेंगे या नहीं। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में एडेन मार्कराम (34) के रूप में पहला झटका हार्दिक ने दिया, लेकिन उससे पहले उन्होंने डीन एल्गर के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद हार्दिक ने डीन एल्गर (25) को भी चलता किया। दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 65/2 था और हाशिम अमला (4) के साथ नाईट वॉचमैन कगिसो रबाडा (2) क्रीज़ पर मौजूद थे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 286 एवं 65/2 (एडेन मार्कराम 34, हार्दिक पांड्या 2/17) भारत: 209 (हार्दिक पांड्या 93, वर्नन फिलैंडर 3/33)

Edited by Staff Editor