दक्षिण अफ्रीका ने आज से शुरू हुए 6 मैचों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 269/8 का स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 120 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 260 के पार पहुंचाया। भारत की तरफ से तरफ से स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुलदीप यादव एवं युजवेंद्र चहल ने मिलकर सिर्फ 79 रन देकर 5 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम ने आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया। दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 30 के स्कोर लगा, जब हाशिम अमला (16) को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया।इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने एक छोर संभाला और दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक (34) के साथ 53 रन जोड़े। हालाँकि बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। एडेन मार्कराम (7), जेपी डुमिनी (12) और डेविड मिलर (7) काफी जल्दी आउट हो गए और 28वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 134/5 था। इसके बाद डू प्लेसी ने क्रिस मॉरिस (37) के साथ छठे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई। 208 के स्कोर पर मॉरिस के आउट होने के बाद डू प्लेसी ने एंडाइल फेलुक्वेयो (27*) के साथ मिलकर टीम को के पास पहुंचाया। डू प्लेसी ने 47वें ओवर में अपना नौवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 56 रन जोड़े। डू प्लेसी 120 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो और जसप्रीत बुमराह एवं भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका के पिछले तीन दौरों में भारतीय टीम का डरबन में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। 2006 में 249 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 91, 2011 में 290 के लक्ष्य के सामने 154 और 2013 में 281 के लक्ष्य के सामने 146 रनों पर सिमट गई थी। ऐसे में आज भारतीय टीम की नजरें न सिर्फ अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारने पर रहेगी, बल्कि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बेहतरीन जीत दर्ज करने पर भी होगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 269/8 (फाफ डू प्लेसी 120, कुलदीप यादव 3/34)