केपटाउन में बारिश के कारण पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दूसरे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में 65/2 था और अब कल चौथे दिन की शुरुआत मेजबान टीम इसी स्कोर से करेगी। तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं होने के कारण चौथे और पांचवें दिन 98-98 ओवर फेंके जाएँगे। बारिश की आँखमिचौली तीसरे दिन लगातार जारी रही और कई बार बारिश रुकने के बावजूद खेल शुरू नहीं हो सका। दक्षिण अफ्रीका के पास फ़िलहाल 142 रनों की बढ़त है और अब उनकी नज़रें कल इसे 300 के पार पहुँचाने पर होगी। अब देखना है कि कल पूरे ओवर फेंके जाएँगे या एक बार फिर बारिश मैच में खलल डालेगी।
Edited by Staff Editor