SAvIND: चौथे एकदिवसीय मैच में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। शिखर धवन ने अपने 100वें मैच में शतक लगाया और 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। कोहली ने भी शानदार 75 रन बनाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में वो 5वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि इन बेहतरीन पारियों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका ने गुलाबी जर्सी में ना हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैचों की इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि दक्षिण अफ्रीका की जीत में बारिश का भी योगदान रहा जिसकी वजह से भारतीय बल्लेबाजों की लय टूटी और वे कम स्कोर बना पाए। शिखर धवन ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए अपना तेरहवां वन-डे शतक जमाया। एशिया से बाहर यह उनका आठवां शतक है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम सीरीज में अभी 3-1 से आगे है और सीरीज जीतने के लिए उसे बाकी बचे दो मैचो में से एक में जीत हासिल करनी होगी। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जो कि काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है। इस मैच के बाद कुछ दिलचस्प आंकड़े बने, आइए जानते हैं क्या हैं वे आंकड़े। 1.दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम था जिन्होंने कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में 627 रन बनाए थे। चौथे मैच के दौरान कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और उनसे आगे निकल गए। 2. 100वें एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले शिखर धवन भारत के पहले और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सौरव गांगुली ने अपने 100वें मैच में सर्वाधिक 97 रन बनाए थे लेकिन वो शतक नहीं लगा पाए थे। 100वें मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में गार्डन ग्रीनिज, सी केयर्न्स, मोहम्मद यूसुफ, क्रिस गेल, कुमार संगकारा, मार्क टेस्क्रोथिक, राम नरेश सरवन और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज हैं। 3. शिखर धवन ने अपने 13 वनडे शतक 99 पारियों में पूरे किए और सबसे तेज 13 शतक बनाने के मामले में अब वो चौथे नंबर पर आ गए हैं। रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है जिन्होंने 83 पारियों में 13 शतक बनाए थे। 4. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अब 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के 198 पारियों में 9, 423 रन हो गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा। 5. ये छठी बार है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम को गुलाबी कपड़ो में जीत मिली है। अभी तक पिंक ड्रेस में प्रोटियाज की टीम एक बार भी नहीं हारी है। 6. जब से रोहित शर्मा ने ओपनिंग करनी शुरु की है तब से लेकर अब तक इस सीरीज में रोहित शर्मा का औसत सबसे कम रहा है। 7. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैचो में विराट कोहली का औसत किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक औसत है (कम से कम 15 पारियों में) 8.एंडिले फेहलुकवायो ने 5 गेंदों में 23 रन बनाए और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बनाया गया रन है। (कम से 5 गेंदों में) 9. विराट कोहली किसी विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। द्रविड़ ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 645 रन बनाए थे लेकिन कोहली इससे आगे निकल गए हैं। अभी भी सीरीज में 2 वनडे और 3 टी20 बचे हैं। 10. शिखर धवन के नाम 100 वनडे मैचों में अब 4309 रन है जो कि किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है जिनके नाम 100 मैचों के बाद 4808 रन थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications