दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने के बाद भारत ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है और अब वह सीरीज नहीं गवां सकती है। बारिश से पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.3 ओवर में 130 रन बनाये थे। इससे पहले आज के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। कप्तान डैन वैन निकर्क और लिजेल ली ने 12.3 ओवर में 103 रनों की साझेदारी की। निकर्क ने 47 गेंदों पर 55 रन बनाये, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। निकर्क के आउट होने के बाद क्लो ट्रेओन ने 2 और सून लूस ने 5 रन बनाये लेकिन एक छोर पर लिजेल ली नाबाद रहते हुए 38 गेंदों पर 58 रनों का योगदान दिया। लिजेल ली ने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान 2 चौके और 5 छक्के लगाये। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 2 और पूनम यादव ने 1 विकेट लिया। भारत ने पहले दो मुकाबले एकतरफा जीतकर सीरीज में 2-0 की विशाल बढ़त बनाई थी लेकिन मेजबान टीम ने वापसी करते हुए सीरीज का तीसरा मुकाबला जीत लिया और अपने आप को सीरीज में कायम रखा। चौथा मुकाबला भारत के लिए सीरीज जीतने का मौका था और दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज को 2-2 से बराबर करने का मौका था लेकिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा। अब भारत इस सीरीज को नहीं गवां पायेगा और दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने का मौका होगा, तो भारत के पास सीरीज को 3-1 से नाम करने का मौका रहेगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 24 फरवरी को खेला जायेगा।
130/3 ( लिजेल ली 58*, डैन वैन निकर्क 55, दीप्ति शर्मा 2/33)