SA vs NZ: डर्बन टेस्ट का पहला दिन न्यूज़ीलैंड के नाम, दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 236/8

दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज़ का पहला टेस्ट शुक्रवार से डर्बन में शुरू हुआ, जहां पहला दिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों के नाम रहा। मेज़बान टीम ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 236/8 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करने वाली प्रोटियाज़ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, स्टीफ़ेन कुक (20) और डीन एल्गर (19) के तौर पर मेज़बान टीम को जल्दी जल्दी दो झटके लग गए थे। कुक को ट्रेंट बोल्ट (2/42) और एल्गर को डग ब्रेसवेल (1/53) ने अपना शिकार बनाया। लंच तक दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 94/2 था। तीसरे विकेट के लिए हाशिम अमला (53) और जेपी डुमीनी (14) के बीच अर्धशकीय साझेदारी ने एक उम्मीद ज़रूरत दिलाई थी, लेकिन निल वैग्नर (3/47) ने डुमिनी को पैवेलियन की राह दिखा दी। दूसरे सत्र की शुरुआत में ही प्रोटियाज़ टीम को झटका लग गया था। अब अपना अर्धशतक पूरा कर चुके अमला पर प्रोटियाज़ का भरोसा टिका था, लेकिन बोल्ट ने विकेट के पीछे अमला को आउट कराते हुए अफ़्रीका को चौथा झटका दे दिया था। अब क्रीज़ पर एबी डीविलियर्स की ग़ैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे फ़ैफ़ डु प्लेसी और युवा बल्लेबाज़ तेंबा बवुमा की जोड़ी थी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी करते हुए चाय तक मेज़बान टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। आख़िरी सत्र में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ नील वैग्नर ने कप्तान प्लेसी को केन विलियमसन के हाथो कैच आउट कराते हुए मेज़बान को पांचवां झटका दे दिया था। प्लेसी ने 84 गेंदो का सामना करने के बाद 23 रन बनाए। बवुमा (46) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (33) ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेलते हुए प्रोटियाज़ को बड़े स्कोर की ओर लेना जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा था। लेकिन बाएं हाथ के स्निर गेंदबाज़ मिचेल सांटनर (2/22) ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए कीवियों की पकड़ मज़बूत कर दी। सांटनर ने इसके बाद बवुमा का भी LBW करते हुए अपना दूसरा शिकार बनाया और फिर वैग्नर ने वर्नन फ़िलैंडर को अपना तीसरा शिकार बनाते हुए अफ़्रीकी टीम को 8वां झटका दे दिया था। ख़राब रोशनी की वजह से खेल 77.2 ओवर के बाद रोक देना पड़ा। कगिसो रबाडा (14*) और डेल स्टेन (2*) फ़िलहाल क्रीज़ पर मौजूद हैं। संक्षिप्त स्कोर कार्ड दक्षिण अफ़्रीका पहली पारी 236/8 (अमला 53, वैग्नर 3/47)