ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलियाई टीम से सावधान रहना चाहेगा। 12 नवम्बर से होबार्ट में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को हलके में नहीं लेना चाहता है। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर ने एक प्रेस वार्ता में कहा "हमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को हलके में नहीं आंकना चाहिए, हम जानते हैं कि वह एक बहुत ही खतरनाक क्रिकेट टीम है जो किसी भी वक़्त अपने विपक्षी पर पलटवार करने का माद्दा रखती है" "सीरीज के पहले टेस्ट मैच मैं भी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अभी भी काफी खतरनाक टीम है। वह हमारे खिलाफ कभी भी वापसी कर सकती है, हमें उनके खिलाफ सावधान रहने की ज़रुरत है। वह किसी भी हालत में हमारे खिलाफ वापसी करना चाहेंगे" : डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका ने होबार्ट क्रिकेट मैदान पर आजतक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसको लेकर भी एल्गर ने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी टिप्पणी ज़ाहिर की है। पर्थ टेस्ट मैच के शतकवीर डीन एल्गर ने होबार्ट में खेलने को लेकर कहा " जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं, यह हमारे लिए एक दम नवीन टेस्ट मैच होगा। इसी के साथ हमारे लिए यह मैच काफी चुनौती भरा साबित होने वाला है क्योंकि यह हमारे लिए बिलकुल नया स्थल भी है। इसलिए हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सावधान रहने की ज़रुरत है" उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों की भी तारीफ करते हुए कहा "हमारी टीम में बहुत ही अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं जो वक़्त आने पर अच्छा खेल दिखाते हैं जो टीम के हित में बेहतर साबित होता है। हमारी टीम में विभिन्न प्रकार के खिलाड़ियों का होना हमारे लिए बहुत ख़ास है" आपको बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 नवम्बर से होबार्ट में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 नवम्बर से एडिलेड में होगा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के पहले पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों से पराजित किया था।