अगले साल दक्षिण अफ्रीका में में महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना है। इस टूर्नामेंट की खास तैयारी के लिए प्रोटियाज टीम ने भारत और वेस्टइंडीज जैसी दो मजबूत टीमों के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज की घोषणा है। यह सीरीज ईस्ट लंदन में खेली जाएगी और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम रहेगी। यह सीरीज जनवरी-फ़रवरी में खेली जायेगी और इसके कुछ दिन बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी।
सीरीज राउंड-रोबिन फॉर्मेट में होगी जिसमें तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और अंत में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को फाइनल में भिड़ने का मौका मिलेगा। सीरीज का फाइनल मुकाबला 2 फ़रवरी को खेला जाना है। इन सभी मैचों का आयोजन ईस्ट लंदन के बफैलो पार्क में होगा।
सीएसए के क्रिकेट निदेशक एनोक एनक्वे ने एक बयान में में कहा,
ये दोनों टीमें (भारत और वेस्टइंडीज) महिला टी20 क्रिकेट में सबसे प्रतिभाशाली और मनोरंजक देशों के साथ हैं, जिन्होंने पिछले चार फाइनल में से दो में भाग लिया है, जिसमें वेस्टइंडीज ने 2016 में ट्रॉफी उठाई थी। यह मोमेंटम प्रोटियाज को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के लिए एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बिल्ड-अप देगा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फ़रवरी से होनी है। आईसीसी टूर्नामेंट 26 फ़रवरी तक चलेगा, जिसके मुकाबले केपटाउन, ग्केबरहा और पार्ल में खेले जायेंगे। वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में भारत, वेस्टइंडीज आयरलैंड और पाकिस्तान को साथ रखा गया है।
दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
19 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
21 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
23 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज
25 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज
28 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत
30 जनवरी: भारत बनाम वेस्टइंडीज
2 फरवरी: फाइनल।