SAvIND: दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने तीसरा वनडे 7 विकेट से जीता, भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया

Rahul

भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मुकाबला आज पोचेफ़स्ट्रूम में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज में पहली जीत हासिल की लेकिन भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने आखिरी ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर रही स्मृति मंधाना पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गई। इसके बाद कप्तान मिताली राज ने 4 और हरमनप्रीत कौर ने भी केवल 25 रनों का योगदान दिया लेकिन चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णामूर्ती ने 83 रनों की अहम साझेदारी की और अंत में शिखा पांडे ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाये, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनिम इस्माइल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम की भी शुरुआत खराब रही और 51 रनों के अंदर टीम ने अपने 2 विकेट गवां दिए लेकिन तीसरे विकेट लिए लौरा वोलवार्ड और मिगोन डू प्रीज़ ने 118 रनों की साझेदारी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। अंत में डू प्रीज़ ने 90 और कप्तान डैन वैन निकर्क ने 41 रनों नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। भारत की तरफ से शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिया। दक्षिण अफ्रीका की मिगोन डू प्रीज़ को शानदार 90 रनों की नाबाद पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया, तो भारत की स्मृति मंधाना को 'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' के अवार्ड से नवाज़ा गया। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मैच जीत कर सीरीज में पहली जीत हासिल की, तो भारत ने सीरीज को अपने नाम किया। एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आयोजन किया जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 240/10 (दीप्ती शर्मा 79, वेदा कृष्णामूर्ती 56, शबनिम इस्माइल 4/30 ) दक्षिण अफ्रीका: 241/3 ( मिगोन डू प्रीज़ 90*, लौरा वोलवार्ड 59, एकता बिष्ट 1/38 )

Edited by Staff Editor