दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की महिला टीम ने चौथे और अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को 6 विकेट से हराते हुए चार मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की महिला टीम 49.2 ओवर में 174 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं ने 39.5 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और ओपनर बल्लेबाज रशाडा विलियम्स 6 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलती बनीं। डोटिन और कायसिया नाईट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच डोटिन 36 और नाईट 48 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से विकेट पतन भी शुरू हो गया। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट हो गईं और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 174 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए शबनम इस्माइल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा अयाबोंगा खाका ने भी 2 और ट्रियोन ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने लॉरा वॉलवार्ट के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वह 23 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद ब्रिट्स भी 20 रन के स्कोर पर आउट हुईं। आंड्री स्टेन ने 52 और सुने लुअस ने क्रमशः 52 और 47 रन बनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 175 रन बनाते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। चार मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके बाद एक मैच टाई होकर सुपर ओवर तक गया था जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था। अंतिम दो मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 174/10
दक्षिण अफ्रीका: 175/4