न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज (SA-W vs NZ-W) के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा कर दी गई है। क्रिकेट साउथ साउथ अफ्रीका (CSA) ने स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को चुना है। वहीं पाकिस्तान दौरे से ब्रेक लेने वाली ऑलराउंडर क्लो ट्रायन (Chloe Tryon) की वापसी हुई है। इसके अलावा सूने लूस के कप्तानी छोड़ने के बाद, अंतरिम कप्तान के रूप में नियुक्त की गईं लॉरा वोल्वार्ट टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगी।
दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर चुने गए स्क्वाड को ही बरकरार रखा है, जिसमें एकमात्र जुड़ाव क्लो ट्रायन का है। सूने लूस के कप्तानी वाले कार्यकाल में क्लो ट्रायन ने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी लेकिन पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए "अनुपस्थिति की छुट्टी" मांगी थी। पाकिस्तान में दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और आखिरी मुकाबला गुरुवार को कराची में खेला जायेगा।
चयनकर्ताओं की महिला संयोजक क्लिंटन डू प्री ने एक बयान में क्लो ट्रायन की वापसी को लेकर कहा,
हम क्लो ट्रायन को इस टीम में वापस पाकर बहुत खुश हैं और यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वह अपने ऑलराउंडर गुणों से टीम को और कैसे बेहतर बनाएंगी।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड
लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, तजमीन ब्रिट्स, नदीन डी क्लर्क, लारा गुडऑल, माइक डी रिडर, सिनालो जाफ्ता, मरीजाने कैप, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, सूने लूस, नोनकुलुलेको एमलाबा, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, क्लो ट्रायन, डेल्मी टकर
दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे- 24 सितंबर, जेबी मार्क्स ओवल
दूसरा वनडे- 28 सितंबर, पीटरमैरिट्सबर्ग ओवल
तीसरा वनडे- 01 अक्टूबर, किंग्समीड स्टेडियम
पहला टी20 - 06 अक्टूबर, बफ़ेलो पार्क
दूसरा टी20 - 08 अक्टूबर, बफ़ेलो पार्क
तीसरा टी20 - 10 अक्टूबर, बफ़ेलो पार्क
चौथा टी20 - 14 अक्टूबर, विलोमूर पार्क
पांचवां टी20 - 15 अक्टूबर, विलोमूर पार्क