दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच आज से पांच मैचों की सीरीज (SA U19-W vs IND U19-W) की शुरुआत हुई और पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 54 रनों से जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 137/5 का स्कोर बनाया, जवाब दक्षिण अफ्रीका टीम पूरे ओवर खेलते हुए 83/8 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पारी की पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लगा और शैफाली वर्मा बिना कोई रन बनाये आउट हो गईं। यहाँ से श्वेता सेहरावत और सौम्य तिवारी की जोड़ी ने 70 रनों की साझेदारी की। 70 के स्कोर पर श्वेता 39 गेंदों में 40 रन बनाकर चलती बनीं। सोनिया मेंधिया महज 2 रन ही बना पाईं। सौम्या भी 40 रन बनाकर 16वें ओवर में 100 के स्कोर पर आउट हो गईं। ऋचा घोष पारी को फिनिश नहीं कर पाईं और 11 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। तितास साधु और हार्ली गाला क्रमशः 13 और 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह टीम ने पांच विकेट खोकर 137 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अयंदा हलुबी और कायला रेनेके ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम की दोनों ओपनर 10 के स्कोर तक पवेलियन लौट गईं। दोनों ओपनर एलांदी रेंसबर्ग और सिमोन लोरेंस को क्रमशः 5 और 3 रन बनाकर शबनम शकील का शिकार बनीं। यहाँ से भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होती रहीं और रन गति नहीं बढ़ा पाईं। टीम की तरफ से कायला रेनेके ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाये। वहीं सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाईं। भारत की अर्चना देवी और शबनम शकील ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये।