भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मुकाबले में हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त 

टॉस के दौरान दोनों टीमों की कप्तान
टॉस के दौरान दोनों टीमों की कप्तान

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (SA U19-W vs IND U19-W) के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 86/9 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 15वें ओवर में ही 87/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम को 28 रनों की शुरुआत मिली। दक्षिण अफ्रीकी ओपनर एलांदी रेंसबर्ग 17 रन बनाकर मन्नत कश्यप का शिकार बनीं। दूसरी ओपनर सिमोन लोरेंस भी 43 के स्कोर पर 9 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से लगातार विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। टीम के लिए कायला रेनेके ने सबसे ज्यादा 18 और कप्तान ओलुहले सियो ने 16 रन बनाये। अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं और पूरे ओवर ओवर खेलने के बावजूद, टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। भारतीय टीम के लिए नजला टीएमसी ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही। सौम्य तिवारी और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सौम्या 14 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। शैफाली ने 27 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली और 52 के स्कोर पर आउट हुईं। ऋचा घोष ने भी 15 रनों की पारी खेली। सोनिया मेंधिया 8 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, वहीं श्वेता सेहरावत बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। हालाँकि, लक्ष्य छोटा होने के कारण टीम ने जीत दर्ज कर ली। हार्ली गाला 7 और सोपपदंडी यशश्री 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की सेशनी नायडू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।

आपको बता दें कि इससे पहले सीरीज का दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment