दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही छह मैचों की टी20 सीरीज (SA U19-W vs IND U19-W) के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने 60 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 19 ओवर में ही 61 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और अच्छी शुरुआत की। शिखा सहलोत और कप्तान श्वेता सेहरावत की जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। शेहरावत 24 रन बनाकर सेश्नी नायडू का शिकार बनीं। गोंगड़ी तृषा और हार्ली गाला कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं और दोनों क्रमशः 5 और 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। वहीं सोनिया मेंधिया को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला। शिखा अर्धशतक से चूक गईं और 49 रन बनाकर 104 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुईं। विकेटकीपर हृषिता बासु ने नाबाद 20 रन बनाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने का काम किया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सेश्नी नायडू ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किये।
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हुईं फ्लॉप
इस पूरी सीरीज में अभी तक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही रहा और पांचवें मुकाबले में भी यही देखने को मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने 28 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए। कायला रेनेके ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाये। अयंदा हलुबी और जेम्मा बोथा ने क्रमशः 12 और 11 रन बनाये। इनके अलावा, टीम की अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पाई और पूरी टीम 19 ओवर में ही सिमट गई। भारतीय टीम के लिए तितास साधु और सोनिया मेंधिया ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।