दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने छह मैचों की टी20 सीरीज (SA U19-W vs IND U19-W) 4-0 से अपने नाम की। सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 13.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 54 रन बनाये, जवाब में भारतीय टीम ने दसवें ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 17 रन के स्कोर तक प्रोटियाज टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। ओपनर सिमोन लोरेंस 4 और एलांदी रेंसबर्ग 9 रन बनाकर आउट हुईं। विकेटकीपर कराबो मेसो 1 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, वहीं मिआने स्मित अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। कप्तान ओलुहले सियो ने 12 रन बनाये। लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 54 रन पर ऑलआउट हो गई। कायला रेनेके ने एक बार फिर सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाये। भारत की तरफ से यशश्री ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किये। वहीं फलक नाज़, सोनम यादव और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर श्वेता सेहरावत 14 के स्कोर पर 7 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गईं। कप्तान शैफाली वर्मा ने 24 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। ऋचा घोष कुछ खास नहीं कर पाईं और 7 रन बनाकर 48 के स्कोर पर आउट हुईं। गोंगड़ी तृषा 7 और सौम्य तिवारी 4 रन बनाकर नाबाद रहीं और भारत ने जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए सेशनी नायडू ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।
आपको बता दें कि यह सीरीज पहले पांच मैचों की थी लेकिन बारिश की वजह से दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला रद्द हो गया था। इस वजह से एक मुकाबला और बढ़ाया गया और सीरीज को छह मैचों का किया गया। भारतीय टीम ने पूरे दबदबे के साथ सीरीज जीती और दक्षिण अफ्रीका को एक भी मुकाबला नहीं जीतने दिया।