दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA-W vs NZ-W) की महिला टीमों के बीच शुरूआती तीन मैचों के बारिश की वजह से रद्द होने के बाद, शनिवार को चौथा मुकाबला बेनोनी में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 18.5 ओवर में 174/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर (46 गेंद 70*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन उनकी शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर तज़मीन ब्रिट्स चौथे ओवर में 12 गेंदों में 11 रन बनाकर 24 के स्कोर पर आउट हो गईं। कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और एने बौश (32) ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 83 तक ले गईं। वोल्वार्ट अर्धशतक बनाने में सफल रहीं और 44 गेंदों में 53 रन बनाकर 16वें ओवर में 120 के स्कोर पर हन्नाह रोव का शिकार बनीं। सुने लूस (45*) और क्लो ट्रायन (22*) ने चौथे विकेट के लिए तेज अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को एक बढ़िया स्कोर तक पहुँचाया। न्यूजीलैंड टीम के लिए जेस केर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में बड़ा झटका लगा और अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स 11 गेंदों में 9 रन बनाकर 27 के स्कोर पर चलती बनीं। कैट एंडरसन ने छठे ओवर में 39 के स्कोर पर आउट होने से पहले 19 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। यहाँ से एमेलिया केर और कप्तान सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड महिला टीम की तरफ से सबसे बड़ी टी20 अंतरराष्ट्रीय साझेदारी (135*) कर अपनी टीम को जीत दिला दी। एमेलिया ने 46 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये, वहीं डिवाइन ने 37 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला बेनोनी में ही 15 अक्टूबर को खेला जायेगा।