बेनोनी में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका (SA-W vs NZ-W) ने 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 155/5 का स्कोर बनाया, जवाब में न्यूजीलैंड टीम पूरे ओवर खेलकर 144/8 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की मसाबाटा क्लास (3/26) को प्लेयर ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड की एमेलिया केर (134 रन और एक विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और तज़मीन ब्रिट्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। वोल्वार्ट 20 गेंदों में 24 रन बनाकर ली ताहुहु का शिकार बनीं। ब्रिट्स को एने बौश का साथ मिला और दोनों ने 44 गेंदों में 60 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 90 के पार पहुँचाया। बौश 24 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि 16वें ओवर में 115 के स्कोर पर आउट होने से पहले ब्रिट्स ने 38 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली। सुने लूस ने 23 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 36 रन बनाये और अपनी टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। न्यूजीलैंड के लिए ली ताहुहु और मौली पेनफोल्ड ने दो-दो सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और कैट एंडरसन 10 गेंदों में 11 रन बनाकर 20 के स्कोर पर आउट हो गईं। सूजी बेट्स को एमेलिया केर का साथ मिला और इन दोनों ने 77 गेंदों में 97 रनों की बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 117 तक पहुँचाया। बेट्स ने 42 गेंदों में 45 रन बनाये। आखिरी तीन ओवर में न्यूजीलैंड को 26 रन चाहिए थे और उसके आठ विकेट शेष थे, ऐसे में टीम की जीत पक्की लग रही थी। हालाँकि, यहाँ से खेल पलटा और 18वें ओवर की पहली गेंद पर 130 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में केर आउट हो गईं। उन्होंने 47 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ और अंत में टीम पूरे ओवर में आठ विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास और नदीन डी क्लर्क ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
आपको बता दें कि पांच टी20 मैचों की सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। वहीं, शनिवार को खेले गए चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत के बाद 1-0 की बढ़त बनाई थी। आज का मुकाबला जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को 1-1 से बराबर किया।