दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को आसानी से हराया, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की घातक गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने एक आसान जीत दर्ज की
दक्षिण अफ्रीका ने एक आसान जीत दर्ज की

दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मुकाबले (SA-W vs WI-W) में वेस्टइंडीज को 44 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में 141/5 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज टीम पूरे ओवर खेलते हुए 97/8 का ही स्कोर बना पाई। दक्षिण अफ्रीका की मासबाटा क्लास को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनिंग बल्लेबाज एनेके बॉश 8 रन बनाकर 25 के स्कोर पर आउट हो गईं। दूसरी ओपनर लॉरा वोल्वार्ट भी नौवें ओवर में 25 रन बनाकर 58 के स्कोर पर चलती बनीं। यहाँ से मरीजाने कैप और कप्तान सूने लूस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने स्कोर को 121 तक पहुंचाया। लूस ने 3O रन बनाये। 125 के स्कोर पर कैप भी 43 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गईं। क्लो ट्रायन 3 रन बनाकर 134 के स्कोर पर आउट हुईं। डेलमी टकर 4 और नदीन डी क्लर्क 7 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज के लिए शामिलिया कॉनेल ने दो विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 32 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और ब्रिटनी कूपर 15 रन बनाकर आउट हुईं। रशादा विलियम्स 3 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। कप्तान हेली मैथ्यूज ने 23 रनों की पारी खेली लेकिन 43 के स्कोर पर आउट हो गईं। शाबिका गजनबी अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। यहाँ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद लक्ष्य से दूर रह गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए मासबाटा क्लास ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किये।

सीरीज का अगला मैच 23 जनवरी को भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के बीच ईस्ट लंदन में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar