दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच (SA-W vs WI-W) में वेस्टइंडीज को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 20 ओवरों में 97/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 13.4 में बिना किसी नुकसान के 98 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 5 के स्कोर तक टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए थे। रशादा विलियम्स और शेमेन कैम्पबेल 1-1 रन बनाकर आउट हुईं। शेनेटा ग्रिमंड 5 रन बनाकर 18 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। दूसरी ओपनर ब्रिटनी कूपर ने 26 गेंदों में 10 रनों की बेहद धीमी पारी खेली और 11वें ओवर में 29 के स्कोर पर आउट हुईं। शाबिका गजनबी और कप्तान हेली मैथ्यूज ने पारी को संभाला लेकिन दोनों की अर्धशतकीय साझेदारी काफी धीमी रही। गजनबी ने 34 गेंदों में 33 रन बनाये। वहीं मैथ्यूज 34 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। वेस्टइंडीज की तरफ से कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाई और इसी वजह से पूरे खेलने के बावजूद टीम का स्कोर बेहद कम रहा। दक्षिण अफ्रीका के लिए तुमी सेखुखुने ने दो विकेट अपने नाम किये।
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की आसान जीत
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कोई भी परेशानी नहीं हुई। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आईं तज़मीन ब्रिट्स ने नाबाद 50 और लॉरा वोल्वार्ट ने नाबाद 42 रन बनाते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिला दी।
त्रिकोणीय सीरीज की अंक तालिका में भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीकी टीम के बराबर 4-4 अंक हैं लेकिन मेजबान टीम का नेट रन रेट कम है, इसी वजह से टीम दूसरे स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और सबसे नीचे है।